Thursday, October 26, 2023

Java download and installation जावा डाउनलोड एवं इंस्टालेशन

Some PCs may have Java pre-installed. To check if you have installed Java on Windows PC, search for Java in the Start bar or type the following in the command prompt (cmd.exe)-
कुछ पीसी में जावा पहले से इंस्टॉल हो सकता है। यह जांचने के लिए कि क्या आपने विंडोज पीसी पर जावा स्थापित किया है, जावा के लिए स्टार्ट बार में खोजें या कमांड प्रॉम्प्ट (cmd.exe) में निम्नलिखित टाइप करें-

C:\Users\Your Name>java –version

If Java is installed, you will see lines like this depending on the Java version-
यदि जावा स्थापित है, तब आपको जावा संस्करण के आधार पर कुछ इस तरह की पंक्तियाँ दिखाई देंगी –




If Java is not installed on your computer i.e. JDK is not already installed in your system then first download and install it from oracle.com as per your operating system (like Windows, Linux or others).
यदि आपके कंप्यूटर पर जावा स्थापित नहीं है अर्थात जेडीके आपके सिस्टम में पहले से इंस्टॉल नहीं है तब पहले इसे अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे विंडोज,लिनक्स या अन्य) के अनुसार oracle.com से डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

You can install Java Development Kit in your computer system in the following two ways-
जावा डेवलपमेंट किट को आप निम्न दो तरीके से अपने कंप्यूटर सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते है-

1. You can download the Java Development Kit, the command prompt version of Java. In which you only get Java platform and you can create a program using any editor and run that file from command prompt.
आप जावा का कमांड प्रांप्ट वर्शन जावा डेवलपमेंट किट डाउनलोड कर सकते है। जिसमे सिर्फ आपको जावा प्लेटफार्म मिलता है और आप कोई भी एडिटर यूज़ करके प्रोग्राम बना सकते है और कमांड प्रांप्ट से उस फाइल को रन करवा सकते है।

2. You can download Java's Integrated Development Environment (IDE). This is an environment in which you can create programs and run them. NetBeans IDE or Eclipse is available to you on Java commercial websites.
जावा का इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट (आईडीई) डाउनलोड कर सकते है ये एक ऐसा वातावरण होता है जिसमे आप प्रोग्राम बनाकर, उसे रन कर सकते है। जावा की व्यावसायिक वेबसाइट पर आपको नेटबीन्स आईडीई (NetBeans IDE) या एक्लिप्स (Eclipse) उपलब्द्ध है।

Java Command Prompt Platform and NetBeans IDE can be downloaded from the following link.
जावा कमांड प्रांप्ट प्लेटफार्म और नेटबीन्स आईडीई निम्न लिंक से डाउनलोड किये जा सकते है।

http://www.oracle.com/technetwork/java/javase/downloads/index.html

No comments:

Post a Comment

Java program to implement file input stream class to read binary data from image file.

import java.io.FileInputStream; import java.io.IOException; public class ReadImageFile {     public static void main(String[] args) {       ...